Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगाजीपुर: श्रीराम राज्याभिषेक के साथ हरि शंकरी की अति प्राचीन रामलीला का...

गाजीपुर: श्रीराम राज्याभिषेक के साथ हरि शंकरी की अति प्राचीन रामलीला का भव्य समापन

गाजीपुर – हरि शंकरी में आयोजित अति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी की 19 दिवसीय रामलीला का समापन बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक वातावरण में श्रीराम राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्रीराम का राजतिलक और राज्याभिषेक समारोह रहा, जिसमें सबसे पहले गुरु वशिष्ठ ने प्रभु श्रीराम को राजतिलक किया। इसके बाद मुख्य अतिथि सदर विधायक जैकिशन साहू और क्षेत्राधिकारी सदर सुधाकर पाण्डेय ने मंच पर पहुंचकर श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और भक्त हनुमान को तिलक लगाकर उन्हें माला पहनाई। इस शुभ अवसर पर स्थानीय नेताओं और कमेटी के पदाधिकारियों ने भी सहभागिता निभाई और प्रभु श्रीराम की आरती उतारी।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक जैकिशन साहू ने कहा कि वह पिछले 12 वर्षों से इस रामलीला से जुड़े हुए हैं, और जो व्यक्ति रामलीला के कार्यों में समर्पित होता है, उसके जीवन में किसी भी प्रकार की दुःख और तकलीफ नहीं आती। उन्होंने आयोजन समिति को इस भव्य और धार्मिक आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि रामलीला समाज में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखती है।

इस मौके पर कमेटी की ओर से कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, असित सेठ और अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि जैकिशन साहू और क्षेत्राधिकारी सुधाकर पाण्डेय को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह के दौरान विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। संयुक्त दुर्गा पूजा समिति रूई मंडी बूढ़ा महादेव को आधुनिकीकरण हेतु, नवयुवक दुर्गा पूजा समिति राजदेपुर देहाती को लाइटिंग सजावट हेतु, तथा चीतनाथ माता रानी पूजा समिति को मूर्ति निर्माण के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त युवा शक्ति दुर्गा पूजा समिति लंका मैदान के पंडाल निर्माण के लिए भी विशेष पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख योगदान देने वाले श्री राजकुमार तिवारी, रावण पुतला निर्माता छोटेलाल प्रजापति, और इलेक्ट्रॉनिक तीर के निर्माता हरिनाथ सोनकर को भी सम्मानित किया गया। सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नगर पालिका परिषद के सफाई नायक शोषित रावत और जोगिंदर रावत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

समारोह में देर रात तक बाहर से आए कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण, भगवान शिव, देवी दुर्गा और श्रीराम जन्म की भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम के अंत में भव्य भजन-संकीर्तन और हवन-पूजन का आयोजन हुआ, जिसके साथ रामलीला का राज्याभिषेक समारोह संपन्न हुआ।

इस अवसर पर कमेटी के कई पदाधिकारी, जैसे उपाध्यक्ष डॉ. गोपाल जी पाण्डेय, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी, प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, अजय पाठक, अशोक अग्रवाल, रास बिहारी राय, डॉ. समीर सिंह और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने की।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button