Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshगाजीपुर में गंगा पूजा और दशावतार की भव्य झांकी

गाजीपुर में गंगा पूजा और दशावतार की भव्य झांकी

गाजीपुर । अति प्राचीन श्री राम लीला कमेटी हरि शंकरी के तत्वावधान में मंगलवार को लीला के 18वें दिन नगर के कलेक्टर घाट पर भव्य गंगा पूजा और दशावतार की झांकी का आयोजन किया गया। इस मौके पर कमेटी के मंत्री प्रकाश तिवारी, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी नारायण, उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी, मेला प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, मेला उप प्रबंधक मयंक तिवारी, और कोषाध्यक्ष बाबू रोहित अग्रवाल ने प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, और सीता की आरती कर पूजा अर्चना की।लीला के

दौरान आदर्श श्रीरामलीला मंडल के कलाकारों ने गंगा पूजन और दशावतार की झांकी का जीवंत प्रदर्शन किया। कथा के अनुसार, जब प्रभु श्री राम अपने माता-पिता की आज्ञा से वनवास जाने लगे, तो उन्होंने मां गंगा से आशीर्वाद लिया। सीता जी ने वचन दिया कि अगर वह सकुशल अयोध्या लौटेंगी, तो मां गंगा का विधिवत पूजन करेंगी। वनवास से लौटने के बाद, सीता जी ने मां गंगा का पूजन किया, जिसके बाद प्रभु श्री राम ने अपने दस अवतारों के रूप में श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। इन अवतारों में मत्स्य, कूर्म, वाराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध, और कल्कि का रूप प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर कमेटी के विभिन्न पदाधिकारी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button