
गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये के सामान से भरा गोल्ड फाइल फोटो फ्रेम वाला सूटकेस बरामद कर उसके मालिक को सुपुर्द किया। मुंबई निवासी सुमंत मंडल, जो गाजीपुर में ज्वेलरी के ऑर्डर के लिए आए थे, ने थाना कोतवाली में सूचित किया कि उनका सूटकेस, जिसे वे एक टोटो/ई-रिक्शा में छोड़कर सैम्पल दिखाने गए थे, रिक्शा चालक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से टोटो/ई-रिक्शा और सामान को सैनिक चौराहे के पास से बरामद किया।सुमंत मंडल ने सामान सुरक्षित मिलने पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।सफल पुलिस टीम:1. चौकी प्रभारी उ0नि0 रोहित कुमार द्विवेदी, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर2. का0 दिवाकर सिंह
