
गाजीपुर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस और शारदीय नवरात्र के अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत राइफल क्लब परिसर में विशेष कन्या पूजन एवं प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन विधि विधान के साथ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी महोदया की माताजी, मौसी और मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा 51 बालिकाओं की पूजा से हुई।

बालिकाओं को चुनरी, लेखन सामग्री, पौष्टिक आहार और फल आदि भेंट में दिए गए। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इस अवसर पर कहा कि समाज में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने जनपदवासियों से बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्व को समझने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम के दौरान विधि विधान से कन्या पूजन के बाद बालिकाओं को कुमकुम और अक्षत का टीका कर चुनरी ओढ़ाई गई, और उन्हें प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, महिला कल्याण विभाग के प्रभारी और आंगनवाड़ी परियोजना के स्टॉफ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
