गाजीपुर – भांवरकोल थाना और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 691.200 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चार अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गंगा नदी के जोगीवीर घाट के पास ग्राम लोहारपुर से हुई, जहां 8PM ब्रांड की 3840 पैक (ट्रेटा पाउच) शराब बरामद की गई। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 4,04,235 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार तस्करों में निशांत सिंह (24), शिवजी सिंह यादव (43), शारदा नन्द यादव (28), और मारकण्डेय यादव (21) शामिल हैं। इनके पास से एक XUV 500 गाड़ी और पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। इनके खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी और आबकारी निरीक्षक एश्वर्या गंगावार तथा नीरज पाठक शामिल थे।