
गाजीपुर। जनपद में महिला सशक्तिकरण और बच्चों के उत्थान के लिए पहली बार अकांक्षा समिति का गठन किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में समिति की पहली बैठक संपन्न हुई। बैठक में महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, जनजागरूकता बढ़ाने,

बनवासी समाज की महिलाओं और बच्चों के उत्थान, और स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने पर चर्चा हुई।समिति के उद्देश्य में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, आधारभूत संरचना विकास, बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण, स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता और सेनेटरी पैड वितरण जैसे कार्य शामिल हैं। जिलाधिकारी ने सरकारी बालिका विद्यालयों और कस्तूरबा विद्यालयों में मेडिकल कैंप आयोजन की भी घोषणा की।बैठक में समिति की सचिव श्रीमती विनीता सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।