Monday, July 7, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाज़ीपुर - क्या भू माफिया के साथ जंगीपुर थानाध्यक्ष, पीड़ित बैठा धरने...

गाज़ीपुर – क्या भू माफिया के साथ जंगीपुर थानाध्यक्ष, पीड़ित बैठा धरने पर

गाजीपुर। योगी सरकार के एंटी भू-माफिया अभियान का कोई असर जिले में नहीं दिखाई दे रहा है। जंगीपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर जंगीपुर पुलिस को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। भू-माफिया और जंगीपुर पुलिस की दबंगई से तंग आकर एक भू-स्वामिनी और भू-स्वामी ने जिला मुख्यालय पर शनिवार से अनिश्चित कालीन धराना शुरु कर दिया है। पीड़ितों के अनुसार उन्हें प्रताड़ित करने वाला भू-माफिया खुलेआम चैलेंज कर रहा है कि उसको न तो डीएम से भय है और न ही एसपी से। इस दौरान एसडीएम सदर ने पीड़ित भू-स्वामियों को बुलाया और उन्हें आश्वासन दिया कि 22 सितम्बर यानि रविवार को राजस्व विभाग की पांच सदस्यीय टीम मौके पर जायेगी और मौका मुआयना कराकर उन्हें न्याय दिलाया जायेगा। एसडीएम सदर के आश्वासन पर अनिश्चित कालीन धरना समाप्त कर दिया गया।

यह है प्रकरण
महिला सफाईकर्मी सुमन गुप्ता पत्नी प्रभाकर गुप्ता निवासिनी ग्राम-चकफरीद थाना-नोनहरा परगना व तहसील मुहम्मदाबाद की मूल निवासिनी है। प्रार्थिनी ने 8 फरवरी वर्ष .2023 को 1 बिस्वा आ.नं. -1458 मौजा अरखपुर थाना जंगीपुर तहसील सदर में मारकण्डेय विश्वकर्मा पुत्र स्व. सुदामा शर्मा से लिया था। जिस पर हम प्रार्थी का नाम खतौनी पर बतौर मालिक दर्ज हो गया। इसी प्रकार मारकण्डेय विश्वकर्मा से राकेश प्रसाद गुप्ता पुत्र हरिवंश गुप्ता निवासी ग्राम सदिकापुर थाना नोनहरा ने भी 16 नवम्बर 2021 व 15 फरवरी 2024 को दो रजिस्ट्री बयनामा क्रमशः 2 बिस्वा व 1 बिस्वा आ.नं.-1458 मौजा अरखपुर थाना-जंगीपुर तहसील सदर में कराया। उसका भी नाम खतौनी पर बतौर मालिक दर्ज हो गया। सुन गुप्ता व राकेश गुप्ता के अनुसार उक्त जमीन पर फसल कटने के बाद जब हमलोग घेरना चाहे तो मारकण्डेय विश्वकर्मा शेष बची भूमि को भू-माफिया एवं प्रापर्टी डीलर विपिन यादव को एग्रीमेन्ट कर दिया और उक्त दोनों हमें हमारी हिस्से की जमीन को घेरने से मना करने लगे और जबरदस्ती हमारे भूमि से रास्ता निकालकर निर्माण कराने का प्रयास करने लगे।

पीड़ित भू-स्वामी व स्वामिनी के अनुसार उन्होंने कई बार थाना जंगीपुरं में इसकी शिकायत की, लेकिन थानाध्यक्ष जंगीपुर प्रापर्टी डीलर के साजिश में शामिल होकर और पैसे लेकर हम प्रार्थी को ही धमकी देने लगे और थाने से भगा दिये। प्रार्थी की भूमि पर दबंगो द्वारा पुलिस की सह पर अवैध रूप से कब्जा किया गया। प्रापर्टी डीलर का साफ शब्दों ने कहना है कि उसे न तो डीएम का भय है और न ही एसपी का। जाओ जहां भी शिकायत करनी है कर लो, मेरा कुछ नहीे बिगड़ने वाला है।

भू-माफिया और जंगीपुर पुलिस के उत्पीड़न से आजिज हुए सुमन गुप्ता व राकेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 5 से 7 सितम्बर तक लगागात जनसुनवाई पोर्टल के साथ ही मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी को रजिस्टर्ड डाक से भेजकर शिकायत किया, लेकिन कही भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button