Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalगाज़ीपुर - अरे यह क्या सीओ सिटी और जंगीपुर चौकी प्रभारी पर...

गाज़ीपुर – अरे यह क्या सीओ सिटी और जंगीपुर चौकी प्रभारी पर ऐसा आरोप, कार्यवाही की उठी मांग


गाज़ीपुर – बीते कुछ दिनों पहले नगर के एक मुहल्ले से मुस्लिम लड़के द्वारा हिन्दू लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में चौकी इंचार्ज द्वारा पीड़ित के परिजनों पर दबाव बनाकर बयान बदलवाने के मामले में जंगीपुर सोनार समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सैकड़ों की संख्या में एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद से मिलकर चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की माँग किया! और सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय के द्वारा हिंदू समाज पर अभद्र टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कार्यवाही की मांग किया।


शुक्रवार के दिन सोनार समाज के लोगो के साथ पीड़िता के पिता ने पुलिस अधीक्षक को चौकी इंचार्ज के खिलाफ शिकायती पत्रक सौपा पत्र में उन्होंने लिखा कि 15 सितंबर के दिन नगर के वार्ड नंबर चार गुरुसेवक निवासी कल्लू कुरैशी पुत्र गुड्डू कुरैशी मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया!पीड़िता के परिजनों द्वारा जंगीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया!
एफआईआर दर्ज कराने के तीन दिन बाद जौनपुर जिले से लड़का और लड़की को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया!
उसके बाद कृषि उत्पादन मंडी समिति चौकी इंचार्ज शिवमनी त्रिपाठी द्वारा मेरी बेटी सहित मेरे परिवार को बयान बदलने सहित पीड़िता से यह कहा गया कि तुम बयान में यह बोलना की मैं किसी के साथ भगी नहीं थी बल्कि घर से गुस्से से चली गई थी दबाव बनाया गया इस पर हम लोगों ने चौकी इंचार्ज की बात मानने से इंकार किया तो चौकी इंचार्ज ने माँ बहन की भददी भददी गालियाँ देकर मारने पीटने की धमकी देने लगे! पीड़िता के पिता ने कहा कि उक्त घटना की जांच एक कमेटी बनाकर किया जाए और दोषियों पर उचित कारवाई कर पुत्री का मेडिकल व पुनः न्यायालय में बयान दर्ज किया जाए! और इस मामले में पूर्व में चौकी इंचार्ज पर लगे आरोपों पर पीड़ित परिजन को सुनने चौकी जंगीपुर पहुंचें सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय ने हिंदू समाज की बहन बेटियों पर अशोभनीय टिप्पडी कर पूरे समाज को अपमानित करने का काम किया है जो बिल्कुल क्षम्य नहीं है इस प्रकरण को प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर कार्यवाही की मांग करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे भाजपा नेता लालजी गुप्ता ने कहा कि इस मामले में चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए नहीं तो सोनार समाज और व्यापारीगण आंदोलन के लिए बाध्य होगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी!
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संजय वर्मा,प्यारेलाल वर्मा,बद्री वर्मा,राजू,प्रभुदयाल वर्मा, अजय वर्मा,विजय वर्मा,मुकेश गुप्ता(सभासद),द्वारिका गुप्ता,पवन बरनवाल,अतुल बरनवाल,कमलेश कुमार कश्यप,सहित आदि लोग उपस्थित रहे!

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button