गाजीपुर
थाना बिरनो पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी की गिरफ्तारी की गई।
अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष संजय कुमार मय टीम थाना बिरनो जनपद गाजीपुर द्वारा दिनांक 17.09.2024 को देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व दबिश वारण्टी में रवाना थे कि मा0 न्यायालय गाजीपुर द्वारा जारी गिरफ्तारी के अधिपत्र के क्रम में वारण्टीगण 1. नन्दलाल बिन्द पुत्र हरिद्वार बिन्द नि0 ग्राम गोरया पारा थाना बिरनो जनपद गाजीपुर 2. रमेश पुत्र मन्नू निवासी ग्राम चकगनी थाना बिरनो जनपद गाजीपुर के घऱ पर क्रमशः दबिश दी गई। वारण्टीगण घऱ पर मौजूद मिले। जिन्हें समय 04.30 बजे कारण से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
