गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा आयोजित बी० एड० विषम सेमेस्टर की परीक्षा गाजीपुर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जारी है। शुक्रवार को बी० एड० प्रथम सेमेस्टर के तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में 18 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए, जिन्हें तत्काल रिस्टीकेट कर दिया गया।

गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय को 20 बी० एड० महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्र के रूप में चुना गया है। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें कुल 1,577 परीक्षार्थियों में से 1,540 उपस्थित हुए, जबकि 37 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा के दौरान पुलिस बल, पीएसी और प्रोक्टोरियल बोर्ड की टीम ने छात्रों की सघन तलाशी ली। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, स्मार्टवॉच, पर्स या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने पर पाबंदी थी।
जांच के दौरान 18 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए, जिनके खिलाफ विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की गई। इस निरीक्षण दल में मुख्य कुलानुशासक प्रो० (डॉ०) एस० डी० सिंह परिहार, प्रो० (डॉ०) एस० एन० सिंह, प्रो० (डॉ०) अरुण कुमार यादव, डॉ० राम दुलारे, डॉ० योगेश, डॉ० गोपाल यादव, डॉ० शिप्रा श्रीवास्तव और डॉ० प्रतिमा सिंह शामिल थे।
प्राचार्य प्रो० पाण्डेय ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग न करें और ईमानदारी से परीक्षा दें।