गाज़ीपुर । बरेसर थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 313 चैनेज पर बुधवार की रात टहलने गए युवक की अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ परिजन के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है जानकारी के अनुसार बरेसर थाना क्षेत्र के बठना गांव निवासी सुभाष राम का बेटा पंकज कुमार उम्र 20 वर्ष बुधवार की रात बताया जा रहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस पर टहलने के लिए निकला हुआ था ।जब पंकज रात 12 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान होने लगे ढूढने लगे। इस दौरान पंकज के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 313 चैनेज पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से युवक घायल हो गया था जिसे ओरिएंटल कंपनी के बचाव दल के द्वारा गाजीपुर जिला अस्पताल इलाज़ के लिए ले जा रहे थे तभी बरेसर थाना प्रभारी के द्वारा परिजनों को युवक के मौत की सूचना दी गई ।यह जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक युवक के बड़ा भाई विशाल व छोटी बहन निशा है। मृतक की मां कौशल्या देवी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है मृतक युवक बीए का छात्र था। बरेसर थाना प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है

