गाजीपुर– जनपद में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बलुआ टप्पा कठउत गांव निवासी राजकुमार चौधरी पुत्र जगन्नाथ चौधरी की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। दोपहर 2:00 बजे के आसपास जारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद मृतक की पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव और आसपास के लोग मौके पर जुट गए।

