
गाजीपुर – आज रविवार की शाम बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह के नेतृत्व में ब्लॉक परिसर में स्थित शहीद निरंजन राजभर और बिरनो थाने के समीप स्थित शहीद कमलेश सिंह की प्रतिमा का साफ सफाई किया गया और मौजुद लोगों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का अनुरोध भी किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र गौरव का कार्यक्रम है इसके माध्यम से राष्ट्रीयता का भाव हर घर तक पहुंचे यह हमारा दायित्व व कर्तव्य है और इस कार्यक्रम के सफलता की जिम्मेदारी प्रत्येक आम जन मानस की है। उन्होंने बताया कि 11अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक शासन द्वारा निर्धारीत कार्यक्रमों में तिरंगा यात्रा, महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मान तथा अमर शहीद बलिदानियों के प्रतिमा की साफ सफाई माल्यार्पण का कार्यक्रम भी किया जाएगा। जिसमें कल सोमवार को सुबह शहीद निरंजन राजभर और शहीद कमलेश सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा।