गाजीपुर – थाना दुल्लहपुर गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा एक अदद् तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना दुल्लहपुर पुलिस टीम उ0नि0 श्री सर्वजीत यादव मय हमराह का0 अजय कुमार, का0 प्रशान्त कुमार व का0 विनय कुमार सिंह द्वारा दिनांक 05.08.2024 को करीब एक सप्ताह पहले अभियुक्त शनि कुमार पुत्र राजेश राम नि0 धामूपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर द्वारा अपने इंस्टाग्राम एकाउण्ट के माध्यम से अवैध असलहा के साथ वीडियो वायरल किया गया था उक्त अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर धनेशपुर पुलिया से समय करीब 23.40 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अदद् तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 108/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शनि कुमार पुत्र राजेश राम नि0 धामूपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

