गाज़ीपुर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बरेसर थाना पुलिस टीम ने ₹25,000 के इनामी और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डु उर्फ नेऊर उर्फ सुभाष पुत्र गूंगा बनवासी निवासी ग्राम बाराचवर, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर का रहने वाला है।पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध थाना बरेसर में मु0अ0सं0 132/2022, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था।बरेसर थानाध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ जब क्षेत्र में भ्रमणशील थे, तभी मुखबिर की सूचना पर उन्होंने अभियुक्त को किसान इंटर कॉलेज, जवाहरनगर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्य को सराहनीय बताया है और अपराधियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।