Sunday, September 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगौ तस्करों पर कहर बनकर टूट रही गाज़ीपुर पुलिस!" तस्कर डेंजर गिरफ्तार

गौ तस्करों पर कहर बनकर टूट रही गाज़ीपुर पुलिस!” तस्कर डेंजर गिरफ्तार

गाज़ीपुर, जनपद गाज़ीपुर में गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। बीते बुधवार रात स्वाट टीम और थाना गहमर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर गौ तस्कर को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया।

पकड़ा गया आरोपी पीर मोहम्मद उर्फ डेंजर, जनपद का एक कुख्यात गौ तस्कर है, जिसके खिलाफ पहले से ही गौवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया, लेकिन जवाबी फायरिंग में घायल होकर धर दबोचा गया।

📍 मुठभेड़ का घटनाक्रम:

स्वाट टीम प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ नवली क्षेत्र में रात्रि गश्त पर थे, तभी उन्हें एक तेज रफ्तार पिकअप और मोटरसाइकिल संदिग्ध हालात में गुजरती दिखी। रोकने की कोशिश पर मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने लगा।मगरखाई मोड़, थाना गहमर के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी को गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।पुलिस ने तुरंत घायल तस्कर को सीएचसी भदौरा में इलाज के लिए भेजा। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप सवार मौके से फरार हो गया।

🔍 बरामदगी में शामिल:

एक अवैध तमंचा (.315 बोर),एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस,एक मोटरसाइकिल

👮‍♂️ पुलिस टीम में शामिल रहे:

स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा व टीम,थाना गहमर प्रभारी शैलेश कुमार मिश्रा व टीम,चौकी प्रभारी बारा व टीम

📜 अभियुक्त के खिलाफ दर्ज मुकदमे:1. गौवध निवारण अधिनियम – थाना करंडा2. आर्म्स एक्ट व अन्य धाराएं – थाना गहमर

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button