
गाजीपुर – अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आज (21 मार्च 2025) को पशु चोरी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने बिरनो थाना क्षेत्र के मीरपुर नहर किनारे एक खाली प्लॉट में चोरी की दो भैंसों को मैजिक मालवाहक वाहन में खड़ा किया था।
पुलिस ने जब बरामदगी के लिए दबिश दी, तो आरोपी निजामुद्दीन अहमद उर्फ मप्पू ने पुलिस को धक्का देकर वाहन की सीट के नीचे से तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे गोली आरोपी के बाएं पैर में लगी। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बिरनो भेजा गया।

घटना के दौरान एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने मौके से दो चोरी की भैंसें और मैजिक मालवाहक वाहन बरामद कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- थानाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार (थाना बिरनो, गाजीपुर)
- उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा (चौकी प्रभारी, भड़सर, थाना बिरनो)
- उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार यादव (चौकी प्रभारी, मटेहू, थाना मरदह)
- उ0नि0 ओमप्रकाश यादव (मय टीम, थाना मरदह)
