“एक पेड़ – सौ पीढ़ियों का आशीर्वाद”
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौतम बुद्ध नगर –
पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने एक प्रेरणादायक पहल की। समिति के नेतृत्व में आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट की प्रमुख सोसाइटियों — सेवियर ग्रीनआर्च, गौर सिटी प्रथम एवेन्यू, किंग्सवुड गोल्फ़ होम्स और नॉलेज पार्क-5 में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया।
इस अभियान को जनांदोलन का रूप तब मिला जब समाज के हर वर्ग — बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक — ने पूरे उत्साह से पौधारोपण में भाग लिया। कार्यक्रम में लगाए गए नीम, आंवला, बेलपत्र, अर्जुन, शीशम, जामुन, कचनार, अमरूद, नींबू, पापड़ी जैसे वृक्ष केवल हरियाली नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, औषधीय गुण और भावी पीढ़ियों के लिए वायुदान का प्रतीक हैं।
सामूहिक सहभागिता ने बढ़ाया कार्यक्रम का मान
गोल्फ़ होम्स और किंग्सवुड फैमिली ग्रुप से राघवेंद्र, आदित्य अवस्थी, मुरारी, मीरतुंज, आलोक शंकर, अभिजीत, राहुल, राजेश, सौरव मिश्रा, हरीश, दिव्यांशु अवस्थी, दीपक चौधरी, साहू, सक्षम, रिशु, प्रीति, अशोक समेत अनेक समाजसेवियों और स्थानीय निवासियों ने पूरे समर्पण के साथ भागीदारी की।
ग्रीनआर्च सोसाइटी से हिमांशु, नमित रंजन, उमेश राजन, अंकित त्यागी, प्रदीप बंसल, गौरव, अशोक सैनी और
गौर सिटी प्रथम एवेन्यू से गौर सिटी ग्रीन वॉरियर्स टीम ने वृक्षारोपण को मिशन का रूप दिया।
नॉलेज पार्क-5 से अरुण सर्वत, सुदेश कुमार, अनिकेत और अन्य निवासियों ने सक्रिय योगदान दिया।
नेतृत्व की प्रेरक बातें
रश्मि पाण्डेय, अध्यक्ष, गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने कहा:
“1पेड़-100 पीढ़ियों का आशीर्वाद”
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने चलाया वृक्षारोपण अभियान
नीम,आंवला,अर्जुन,बेलपत्र जैसे औषधीय पौधे लगाए गए
बच्चों से बुज़ुर्गों तक सबने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प।#Vriksharopan #GreenGreaterNoida pic.twitter.com/bE0QzP0DIl
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) July 20, 2025
“वृक्ष केवल पर्यावरण नहीं, भविष्य का आश्वासन हैं। पौधा लगाना आज की ज़िम्मेदारी है, और हम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने पौधों की उपलब्धता में सहयोग दिया।”
अनूप कुमार सोनी, सचिव (ग्रेनो वेस्ट), समिति:
“आज का लगाया गया पौधा आने वाले कल की सुरक्षा है। यही सबसे सरल, लेकिन सबसे शक्तिशाली योगदान है जो हम कर सकते हैं।”
आदित्य अवस्थी, महासचिव:
“हर उस नागरिक का धन्यवाद, जिसने निस्वार्थ भावना से इस हरियाली महाअभियान में सहयोग दिया। यह केवल एक पौधारोपण नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए जीवनदान है।”
100 से अधिक लोगों ने लिया भाग
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सौ से भी अधिक निवासियों ने भाग लिया, जिनमें महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में पर्यावरणीय पोस्टर, शपथ समारोह और सामूहिक फोटो सेशंस भी आयोजित हुए।
एकता का हरित नारा:
“हर वर्ष एक पौधा लगाएं, हर घर को हरियाली से सजाएं!”