Wednesday, July 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeInternationalगौ आश्रय केन्द्र का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, लगाई फटकार

गौ आश्रय केन्द्र का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, लगाई फटकार

गाजीपुर। कासिमाबाद एसडीएम आशुतोष कुमार गुरुवार को क्षेत्र के पर्जिपाह वृहद गौ आश्रय केंद्र व बरौडा पशु आश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों गौ आश्रय केंद्रों पर साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं मिलने पर संचालकों को फटकार लगाते हुए कासिमाबाद खंड विकास अधिकारी को तत्काल साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का सख्त निर्देश दिया।

कासिमाबाद एसडीएम आशुतोष कुमार गुरुवार को सर्वप्रथम पर्जीपाह वृहद गौ आश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय केंद्र में चारों तरफ गंदगी का अंबार मिला जिसे देख नाराजगी जताई। इस दौरान पशुओं के पीने का पानी व रखरखाव के साथ पशुओं के हरे चारे की व्यवस्था सही पाया गया ।इस दौरान गौ आश्रय केंद्र के भवन का टीन सेट टूटा हुआ पाए जाने पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी को तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया ।उसके बाद बरौड़ा गौ आश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जहां चारों तरफ गंदगी मिला और पशुओं को खाने के लिए हरा चारा नहीं मिलने पर संचालक को जमकर फटकार लगाया ।उन्होंने कहां की गौशाला को चारागाह उपलब्ध करा दिया गया है। पहली बरसात में हरा चारा लगाने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान भूसा और पशु आहार संपूर्ण मात्रा में पाया गया। दोनों गौ आश्रय केंद्रों पर गंदगी और हरे चारे की लापरवाही को लेकर उन्होंने संचालकों को जमकर फटकार लगाने के साथ ही खंड विकास अधिकारी कासिमाबाद को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दोनों गौ आश्रय केंद्रों पर साफ सफाई और हरे चारे की व्यवस्था सुचारू रूप से होने चाहिए अन्यथा लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कासिमाबाद एसडीएम आशुतोष कुमार ने बताया के दोनों गौ आश्रय केंद्रों पर साफ सफाई सही नहीं मिला है और पशुओं को खाने के लिए हरे चारे नही थे।जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी कासिमाबाद को साफ़ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को तत्काल कराने का निर्देश दिया गया है।कहा कि लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई होगी

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button