नोएडा, 09 जुलाई 2025 — थाना सेक्टर-20 पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी अशरफ उर्फ अजय (34) गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी आरिफ उर्फ तस्लीम (26) और सलमान उर्फ आसिफ (28) को मौके से दबोच लिया गया। यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था और दिनदहाड़े बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।
कैसे हुआ खुलासा: संदिग्ध कार से शुरू हुई कार्रवाई
मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना सेक्टर-20 पुलिस की टीम डीएलएफ मॉल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक मारुति ब्रेजा कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार भगा दी।
संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया। बदमाश सेक्टर-18 की मल्टीलेवल पार्किंग के पास कार छोड़कर जंगल की ओर भागे और खुद को घिरता देख पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अशरफ घायल हो गया, जिसे अस्पताल भेजा गया, जबकि उसके दोनों साथी गिरफ्तार कर लिए गए।
गिरफ्तार आरोपी:
अशरफ उर्फ अजय (34), निवासी मैनपुरी
आरिफ उर्फ तस्लीम (26), निवासी एटा
सलमान उर्फ आसिफ (28), निवासी एटा (वर्तमान पता: देवला, थाना सूरजपुर)
बरामद हथियार व सामान:
दो देशी तमंचे (.315 बोर)
दो जिंदा कारतूस
₹45,000 नकद
चोरी में प्रयुक्त उपकरण
पूछताछ में खुलासा: रेकी कर करते थे चोरी
तीनों बदमाशों ने बताया कि वे दिन में कॉलोनियों में बंद घरों की रेकी करते और रात में मौका मिलते ही ताले तोड़कर घुस जाते। पहचान से बचने के लिए घटना से पहले गाड़ी की नंबर प्लेट हटा देते और कार कॉलोनी से दूर खड़ी कर पैदल घूमते ताकि कोई शक न करे।
अपराध इतिहास:
अशरफ पर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में 9 मामले दर्ज, जिनमें चोरी, लूट, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। वह दिल्ली के थाना जीटीबी एन्क्लेव में वांछित था।
आरिफ पर दिल्ली (शाहीनबाग, जामियानगर, त्रिलोकपुरी) और नोएडा में 8 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सलमान पर दिल्ली और गाजियाबाद में 7 केस दर्ज हैं।
@noidapolice मुठभेड़
DLF मॉल के पास चेकिंग में न रुकी ब्रेजा,पीछा कर सेक्टर-18 के जंगल में बदमाशों से मुठभेड़ @Acp1Noida1शातिर बदमाश अशरफ गोली लगने से घायल,2गिरफ्तार
तीनों पर दिल्ली-NCR में दर्जनों चोरी-लूट के केसतमंचे,कारतूस, ₹45,000 नकद व उपकरण बरामद#NoidaPolice #CrimeNews pic.twitter.com/qLEuJyBBe5
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) July 9, 2025
पुलिस कमिश्नरेट का बयान:
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों और नेटवर्क का भी पता लगाने में जुटी है।
संपादकीय टिप्पणी:
दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय ऐसे गिरोहों की लगातार धरपकड़ बताती है कि संगठित अपराध के खिलाफ नोएडा पुलिस की कार्रवाई सतत और प्रभावी बनी हुई है। लेकिन यह भी स्पष्ट है कि अपराधियों का नेटवर्क बेहद सक्रिय और रणनीतिक है — जो आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बना हुआ है।