गाजीपुर – गहमर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी की 06 मोटरसाइकिलें, अवैध तमंचा और कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर – गहमर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। सेवराई चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक पुष्पेश चंद्र दुबे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 06 चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी की पूरी कहानी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भदौरा-दिलदारनगर बॉर्डर स्थित फरीदपुर पुलिया के पास से सुल्तान अंसारी (पुत्र इमामूद्दीन अंसारी, निवासी ग्राम उसिया, सतिनरवा मोहल्ला) और लालू कुमार (पुत्र सुब्बा राम, निवासी ग्राम उसिया, दक्षिण मोहल्ला, हरिजन बस्ती) को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 06 मोटरसाइकिलें, एक अवैध देशी तमंचा (315 बोर), और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
आरोपियों का कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे बाजारों से बाइक चोरी कर दिलदारनगर के एक दुकानदार को बेचते थे। दुकानदार इन बाइकों को पार्ट्स में खोलकर महंगे दामों पर बेच देता था।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
गहमर कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि बाइक चोरी गिरोह के सक्रिय सदस्य कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।