अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में प्रवेश कर इतिहास रचने वाले भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिवार से रविवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मुलाकात की। वह लखनऊ स्थित त्रिवेणी नगर में शुभांशु के आवास पहुंचे और उनके माता-पिता को बधाई दी। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी और लोकसभा सांसद डिंपल यादव तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे।
“आंगन से अंतरिक्ष तक की उड़ान”
मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने इस यादगार क्षण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और लिखा,
“अंतरिक्ष की एक उड़ान जो आंगन से शुरू हुई, और जहां माता-पिता साहस की नींव बने… आज लखनऊ में उनके साथ हूं।”
शुभांशु शुक्ला, अमेरिका की एक्सिओम मिशन-4 का हिस्सा हैं और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बने हैं। वह राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय भी हैं। उनकी यह ऐतिहासिक यात्रा 14 दिनों तक चलेगी और इसमें वह पोलैंड, अमेरिका और हंगरी के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ शामिल हैं।
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों ने भी दी बधाई
शुभांशु की इस गौरवशाली उपलब्धि को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके माता-पिता और परिजनों से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं। सीएम ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर शुभांशु की मां आशा शुक्ला, पिता शंभू दयाल शुक्ला, बहन सुचि मिश्रा और भतीजे वैश्विक मिश्रा को सम्मानित किया।
इसके अलावा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शुभांशु के घर पहुंचकर परिवार को बधाई दे चुके हैं।
कांग्रेस नेताओं ने भी की शिरकत
राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर, कांग्रेस नेताओं ने भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि को सलाम किया। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और श्याम किशोर शुक्ला ने शुक्ला परिवार से मुलाकात की और माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अजय राय ने कहा,
“देश और प्रदेश को शुभांशु पर गर्व है। उनकी उपलब्धि नई पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।”
यह केवल एक अंतरिक्ष मिशन नहीं, बल्कि देश की उम्मीदों और संभावनाओं की नई उड़ान है।
शुभांशु शुक्ला की इस उपलब्धि ने विज्ञान, समर्पण और देशभक्ति को एक साथ जोड़ने का संदेश दिया है – और उनके परिवार की यह सादगीपूर्ण पृष्ठभूमि हर युवा को सपना देखने का हक देती है।