
गाजीपुर
मरदह ब्लॉक क्षेत्र में जन्म प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों एडीओ पंचायत को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा था, और अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें पूर्व सचिव नवीन कुमार सिंह के डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग कर फर्जी प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, नवीन कुमार सिंह का स्थानांतरण 21 फरवरी 2024 को डांड़ीकला व बौरी ग्राम पंचायत से बाराचंवर ब्लॉक तथा फिर 30 जून 2024 को बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ ब्लॉक में हो चुका है। बावजूद इसके, डाड़ीकला गांव से 15 अप्रैल 2025 को अदिति यादव के नाम से जारी जन्म प्रमाण पत्र में उनके डिजिटल सिग्नेचर का इस्तेमाल पाया गया।
मामला तब खुला जब लाभार्थी ने जन्म प्रमाण पत्र में संशोधन के लिए फोन किया और कॉल पूर्व सचिव के पास चला गया। इसके बाद पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
सूत्रों के अनुसार, वर्तमान ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज यादव ने अपने ID व पासवर्ड का प्रयोग करने के बजाय जानबूझकर पूर्व सचिव की आईडी, पासवर्ड और डिजिटल सिग्नेचर से सैकड़ों फर्जी दस्तावेज जारी किए हैं। जबकि उन्होंने जनवरी 2024 से ही कार्यभार ग्रहण कर लिया था।
पूर्व सचिव नवीन कुमार सिंह ने इस संबंध में बाराबंकी के खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मरदह BDO को 30 अप्रैल 2025 को रजिस्ट्री द्वारा शिकायत दी है। साथ ही उन्होंने फोन पर भी इस गड़बड़ी की जानकारी दी है।
खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में है और इसमें शीघ्र ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।