Wednesday, October 15, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedगाजीपुर में सीए की साख पर फर्जीवाड़ा, सख्त कार्रवाई की उठी मांग

गाजीपुर में सीए की साख पर फर्जीवाड़ा, सख्त कार्रवाई की उठी मांग

गाजीपुर। जिले में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) समुदाय ने एक बड़े फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सीए संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा से मुलाकात कर गौरव गुप्ता को फर्जी चार्टर्ड अकाउंटेंट बताते हुए ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाया कि गौरव गुप्ता पर 113 करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी फर्जीवाड़े का आरोप है। एफआईआर में उसे सीए दर्शाया गया है, जबकि वह असली चार्टर्ड अकाउंटेंट नहीं है।संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि ऐसे फर्जीवाड़े से जिले के सभी सीए की साख पर बुरा असर पड़ रहा है। सीए समुदाय हमेशा पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करता है, इसलिए पुलिस को निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।सीए संगठन ने यह भी मांग की कि प्रशासन जनता को पूरे मामले की सच्चाई से अवगत कराए, ताकि सीए पेशे की गरिमा और विश्वास बना रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में सीए मौजूद रहे और सर्वसम्मति से कार्रवाई की मांग की गई।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button