दिल्ली विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी मार्लेना से जुड़े एक वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। फोरेंसिक जांच के आधार पर पुलिस ने दावा किया है कि वीडियो में आतिशी ने ‘गुरु’ शब्द का इस्तेमाल किया ही नहीं था। जांच में सामने आया है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एडिट कर जानबूझकर इस तरह वायरल किया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं भड़काई जा सकें।
यह विवादित वीडियो दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से पोस्ट किया गया था, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।
एडिटेड वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज
आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी के इस वीडियो को लेकर पंजाब के जालंधर पुलिस कमिश्नरेट में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने बताया कि विधायक और नेता प्रतिपक्ष आतिशी का एडिटेड और डॉक्टर्ड वीडियो अपलोड व सर्कुलेट करने को लेकर इकबाल सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, वीडियो के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की गई थी ताकि कैप्शन और ऑडियो में ऐसे शब्द जोड़े जा सकें, जिन्हें आतिशी ने कभी कहा ही नहीं।
FIR REGISTERED IN JALANDHAR POLICE COMMISSIONERATE REGARDING
UPLOADING AND CIRCULATING EDITED AND DOCTORED VIDEO OF MS.
ATISHI, MLA, LOP, DELHI VIDHAN SABHA ,
FORENSIC EXAMINATION OF AUDIO EXTRACTED FROM SOCIAL MEDIA POST SHOWS
THAT THE WORD “GURU” NOT UTTERED BY MS. ATISHI pic.twitter.com/bDznVSn4Kq— Commissionerate Police Jalandhar (@CPJalandhar) January 9, 2026
शिकायत के बाद एक्शन में आई पंजाब पुलिस
विवाद बढ़ने के बाद जालंधर पुलिस ने जांच तेज की और कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो को डाउनलोड कर फोरेंसिक जांच के लिए पंजाब फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा। फोरेंसिक रिपोर्ट में साफ हुआ कि मूल वीडियो के ऑडियो में ‘गुरु’ शब्द मौजूद नहीं है, जबकि वायरल क्लिप में इसे जोड़कर पेश किया गया था।
जांच में यह भी सामने आया कि वीडियो को जानबूझकर एडिट कर सोशल मीडिया पर फैलाया गया, ताकि भड़काऊ माहौल बनाया जा सके।
कपिल मिश्रा के अकाउंट से हुआ था पोस्ट
पुलिस के मुताबिक, विवादित वीडियो दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया था। वीडियो के साथ लगाए गए कैप्शन को भी अत्यंत भड़काऊ बताया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा के कई नेताओं ने आतिशी पर तीखे हमले किए थे।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की और अब यह देखना अहम होगा कि फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पंजाब पुलिस आगे क्या कानूनी कार्रवाई करती है।














