Thursday, August 7, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में बाढ़ का कहर: पोखरी, तालाब और गंगा में डूबे तीन,...

गाजीपुर में बाढ़ का कहर: पोखरी, तालाब और गंगा में डूबे तीन, दो के शव बरामद

गाजीपुर – बाढ़ का पानी अब जानलेवा बनता जा रहा है। गुरुवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन लोगों के डूबने की खबर सामने आई है, जिनमें एक बालिका और एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि एक किशोर की तलाश एनडीआरएफ टीम कर रही है।

पोखरी में डूबी मासूम बालिका

सुहवल थाना क्षेत्र के गौरा गांव की नौ वर्षीय सुकली उर्फ सुकल किसी काम से डेरे से अपने घर लौट रही थी, तभी बाढ़ के पानी से भरे पोखरी में उसका पैर फिसल गया और वह डूब गई। जब तक ग्रामीण उसे बाहर निकालते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

तालाब में मिला लापता युवक का शव

गहमर थाना क्षेत्र के हरकरनापुर गांव के 22 वर्षीय राकेश राजभर का शव गांव के पास स्थित हनुमान मंदिर के तालाब में उतराया मिला। वह बुधवार शाम से ही लापता था। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखा तो सूचना पुलिस को दी गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गंगा में स्नान करते समय डूबा किशोर, तलाश जारी

करंडा थाना क्षेत्र के सुआपुर गांव निवासी 17 वर्षीय गोपी अपनी बड़ी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए चोचकपुर घाट गया था। अंतिम संस्कार के बाद वह कुछ युवकों के साथ मौनी बाबा घाट पर गंगा स्नान करने लगा, तभी बहाव के तेज भंवर में फंसकर डूब गया। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू की, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

प्रशासन अलर्ट, तलाश अभियान जारी

बढ़ते बाढ़ के पानी से हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस व प्रशासन लगातार लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है। वहीं, एनडीआरएफ टीम पानी में डूबे किशोर की तलाश में जुटी हुई है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button