Saturday, October 18, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalधनतेरस व दीपावली पर्व पर शांति व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस...

धनतेरस व दीपावली पर्व पर शांति व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च

गाज़ीपुर। धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा सहित आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. आर. राजा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च और पैदल गश्त किया।यह फ्लैग मार्च थाना कोतवाली क्षेत्र के विश्वेश्वरगंज चौकी से प्रारंभ होकर मिश्र बाजार, लाल दरवाजा, टाउन हाल, चीतनाथ, नखास तिराहा, एमएएच इंटर कॉलेज, आलम पट्टी और रौजा जैसे प्रमुख बाजारों और चौराहों से होकर गुजरा। अधिकारियों ने इस दौरान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जनता में सुरक्षा का एहसास कराया।इसी क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लंका मैदान स्थित आतिशबाजी बाजार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की और दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।दोनों अधिकारियों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था हर हाल में कायम रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सतर्कता के साथ जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली समेत पुलिस बल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। पूरा आयोजन लोगों में विश्वास और सुरक्षा की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से किया गया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button