
गाजीपुर – मरदह क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडेयपुर राधे में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. आसिफ लारी और राकेश पांडेय के नेतृत्व में झंडारोहण और कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डॉ. आसिफ लारी ने अपने संबोधन में कहा, “आज हम सभी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। देश की सीमाओं पर तैनात हमारे वीर जवानों को सैल्यूट करते हैं, जिनकी बदौलत हम सुरक्षित महसूस करते हैं। आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”

कार्यक्रम में 501 लोगों को कंबल और मिष्ठान वितरित किए गए। इस मौके पर भगवान सिंह कुशवाहा, अमन दुबे, प्रभुनाथ राम, पवन सिंह, पीयूष सिंह, गोलू दुबे, संदीप यादव, आदित्य पांडेय समेत कई क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।