गाजीपुर: नंदगंज थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट कांड में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी सोमवार को नंदगंज रेलवे स्टेशन के पास से की गई।घटना 26 जुलाई की है, जब जमीन के विवाद में एक राय होकर लाठी-डंडों से हमला किया गया था। इस हिंसक झगड़े में रामा बिन्द पुत्र स्व. नाथा बिन्द को गंभीर चोटें आई थीं, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस मामले में थाना नंदगंज पर मु0अ0सं0 214/2025 धारा-105, 115(2), 191(2), 118(1), 3(5), 61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस ने नामजद अभियुक्त बोधन कुमार, ज्ञान प्रकाश उर्फ गेनी, राजेश बिन्द, निरंजन बिन्द और रामकिशुन बिन्द—all निवासी आलमपुर—को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चार लाठियां (तीन बांस की और एक लकड़ी की) बरामद की गईं।गिरफ्तारी उ0नि0 राजकुमार शुक्ला मय हमराह पुलिस टीम द्वारा की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।