Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshविश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर SGT यूनिवर्सिटी में FirstOne Rehab Foundation...

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर SGT यूनिवर्सिटी में FirstOne Rehab Foundation की विशेष कार्यशाला

 विश्व दिव्यांग दिवस (3 दिसंबर) के उपलक्ष्य में 24 दिसंबर को FirstOne Rehab Foundation द्वारा गुरुग्राम स्थित SGT यूनिवर्सिटी में फिजियोथेरेपी के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष जागरूकता एवं हैंड्स-ऑन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य दिव्यांगता से उत्पन्न होने वाली द्वितीयक जटिलताओं की समय रहते पहचान, उनकी रोकथाम तथा दिव्यांग व्यक्तियों की कार्यात्मक क्षमताओं को सशक्त बनाना था।

कार्यशाला की थीम “Empowering Ability Beyond Disabilities” एवं Pelvic Health Awareness रही, जिसमें विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से पेल्विक हेल्थ के महत्व और उससे जुड़ी चिकित्सीय रणनीतियों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर FirstOne Rehab Foundation की विशेषज्ञ टीम—डॉ. महिपाल सिंह, डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव, डॉ. सुष्मिता भाटी एवं डॉ. भावना आनंद—ने अपने समृद्ध व्यावहारिक अनुभव एवं पेशेवर दृष्टिकोण विद्यार्थियों के साथ साझा किए। सत्र के दौरान दिव्यांग व्यक्तियों में होने वाली द्वितीयक जटिलताओं की रोकथाम, जीवन की गुणवत्ता में सुधार तथा स्वतंत्रता को बढ़ावा देने वाली उपचारात्मक विधियों पर विशेष चर्चा की गई।

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर SGT यूनिवर्सिटी में FirstOne Rehab Foundation की विशेष कार्यशाला

कार्यक्रम के समापन पर SGT यूनिवर्सिटी की ओर से FirstOne Rehab Foundation एवं उसकी टीम को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। फिजियोथेरेपी विभाग की डीन डॉ. पूजा आनंद द्वारा विशेष रूप से डॉ. महिपाल सिंह को सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डॉ. महिपाल सिंह ने बच्चों द्वारा तैयार की गई इन-हाउस मैगज़ीन “Horizon” तथा इन-हाउस न्यूज़लेटर “Winsome Times” डॉ. पूजा आनंद को भेंट की। ये प्रकाशन दिव्यांग बच्चों की रचनात्मकता, क्षमताओं और आत्म-अभिव्यक्ति के सशक्त प्रतीक हैं, जो समाज में सकारात्मक सोच और समावेशिता का संदेश देते हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button