
गाजीपुर – जंगीपुर थाना क्षेत्र स्थित मदारपुर गांव में गुरुवार देर रात दबंगों ने एक परिवार को निशाना बनाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। पीड़ित शिवधर यादव ने बताया कि रात करीब 12 बजे 10 से अधिक युवक उनके घर पर ईंट-पत्थर बरसाते हुए घुस आए और पांच राउंड हवाई फायरिंग की। इस घटना से गांव में दहशत फैल गई और पीड़ित परिवार घर के अंदर दुबक गया।
शिवधर के अनुसार, हमलावरों ने घर में घुसकर बहू के बक्से से एक मंगलसूत्र और ₹20,000 नकद लूट लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस हमले में मकान की छत पर रखे सीमेंटेड शीट को भी क्षति पहुंची है।घटना से कुछ घंटे पहले पीड़ित का बेटा गोल्डेश यादव विशुनपुर पिपरही गांव में कुछ लोगों द्वारा बुरी तरह पीटा गया था। पीड़ित ने पांच नामजद और कुछ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।शिवधर ने वीडियो और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस ने मौके से दो खोखे बरामद किए हैं, जबकि थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने हवाई फायरिंग से इनकार करते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।