
गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पैकवली गांव में रविवार रात भीषण अग्निकांड में एक रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक हो गई, जिससे पांच बकरियों की मौत हो गई और एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई।
यह हादसा साधु की कुटीया बस्ती निवासी रामचंद्र राजभर के घर में हुआ, जब वे अपने परिवार के साथ रात के भोजन के बाद सो रहे थे। अचानक जलने की गंध महसूस होने पर उन्होंने देखा कि झोपड़ी में आग लग चुकी थी और लपटें तेजी से फैल रही थीं। यह देखकर पूरा परिवार घबराकर चिल्लाने लगा और किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहा।
शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि कोई पास जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था। पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। किसी तरह ग्रामीणों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक झोपड़ी में बंधी पांच बकरियां जलकर मर चुकी थीं और घर-गृहस्थी का सामान राख में तब्दील हो चुका था।
इस अग्निकांड में रामचंद्र राजभर की एक भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गई। घटना की सूचना मिलने पर लेखपाल मौके पर पहुंचे और क्षति का आंकलन किया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने भी अपनी ओर से मदद का हाथ बढ़ाया है।
