गाजीपुर, भांवरकोल: वीरपुर के मौजा चक भागों में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लगने से 10 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। इस हादसे में श्यामनारायण यादव की बेटी सुधा की शादी के लिए रखा गया सारा सामान भी जल गया, जिससे परिवार सदमे में है।

स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तब तक झोपड़ियों में रखा गृहस्थी का सामान, पशुओं का चारा और अन्य आवश्यक वस्तुएं स्वाहा हो गईं। घटना की सूचना पर उप जिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी, तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि अग्नि पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए कंबल व राशन की व्यवस्था की गई है और मुआवजे के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई की जा रही है।
