
गाजीपुर – विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उप कृषि निदेशक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिले के प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत में उप कृषि निदेशक ने पिछली किसान दिवस बैठक की कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की।
बैठक में किसानों ने विभिन्न समस्याओं को सामने रखा। कृषक ईश्वर शरण उपाध्याय ने कासिमाबाद सहकारी संघ को पुनः चालू कराने की मांग की, वहीं विनोद राय ने बताया कि बीस वर्षों से मत्स्य पालन का पट्टा नहीं हुआ है। अवधेश सिंह ने धान की नर्सरी और ढैंचा के बीज की समय से आपूर्ति की मांग की। रामलाल यादव ने ट्यूबेल की मरम्मत की आवश्यकता बताई। कमलापति पांडेय ने ट्यूबेल के लिए बिजली कनेक्शन के आवेदन को लेकर समस्या रखी, जबकि रामबचन सिंह ने पशुओं में बाझपन की समस्या का समाधान मांगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।