
गाजीपुर – सेवराई तहसील क्षेत्र के चित्रकोनी से कुर्रा जाने वाली माइनर नहर पर गेट लगाने का कार्य विवादों में घिर गया। किसानों ने नहर में बहते पानी के बीच किए जा रहे जोड़ाई कार्य को रुकवा दिया। उनका आरोप है कि कार्यदाई संस्था दोयम दर्जे की ईंटों का इस्तेमाल कर रही है, जिससे गेट जल्द ही खराब हो सकता है।
किसानों ने जताई नाराजगी
किसानों ने कहा कि बहते पानी में जोड़ाई करने से सीमेंट और बालू बह जाएगा, जिससे गेट टिकाऊ नहीं रहेगा। उन्होंने आशंका जताई कि भ्रष्टाचार के चलते यह कार्य खराब गुणवत्ता का हो रहा है, जिससे उनकी फसलें जलमग्न हो सकती हैं।
काम रोकने पर विवाद
मौके पर कार्य करा रहे व्यक्ति ने किसानों को धमकी देते हुए कहा कि उन्हें देख लिया जाएगा। इससे किसान और अधिक आक्रोशित हो गए।
एसडीएम से शिकायत
किसानों ने सेवराई एसडीएम संजय यादव को शिकायत दी और मामले में कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने कहा कि शिकायत मिली है और संबंधित विभाग से जांच कर उचित कदम उठाए जाएंगे।