
गाजीपुर – सादात थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब 59 वर्षीय किसान प्रेमप्रकाश राय की उनके दरवाजे पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह जब पत्नी प्रतिमा राय उन्हें जगाने पहुंचीं, तो वह खून से लथपथ मृत अवस्था में मिले। सिर के पास खून फैला देख पत्नी चीख पड़ी, जिससे गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना पर सादात थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह व एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में मृतक की पत्नी ने गांव के शैलेन्द्र राय उर्फ पीयूष राय पर हत्या का आरोप लगाया। बताया गया कि कुछ दिन पहले मृतक के बेटे और पीयूष के बीच कहासुनी हुई थी, जिसमें पीयूष ने जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शैलेन्द्र उर्फ पीयूष राय को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में भारी भीड़ जुटी हुई है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।