Sunday, December 14, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsरक्षा संपदा विभाग की कार्रवाई से बेघर हुए परिवार के लिए रक्षा...

रक्षा संपदा विभाग की कार्रवाई से बेघर हुए परिवार के लिए रक्षा मंत्री से मिली संगीता बलवंत

गाजीपुर। राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट कर गाजीपुर से जुड़े एक गंभीर जनहित के मुद्दे को उठाया।

रक्षा संपदा विभाग की कार्रवाई से बेघर हुए परिवार

सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत कराया कि गाजीपुर में रक्षा संपदा विभाग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान के दौरान कई असहाय और निर्धन परिवार बेघर हो गए हैं। इन परिवारों के पास न तो कोई वैकल्पिक भूमि है और न ही रहने के लिए मकान।

आवास या भूमि पट्टा दिलाने की मांग

उन्होंने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि ऐसे प्रभावित परिवारों को चिन्हित कर उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाए अथवा भूमि पट्टा देने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, ताकि गरीब परिवारों को दोबारा बसाया जा सके।

रक्षा मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा सांसद द्वारा उठाए गए इस मानवीय मुद्दे पर सकारात्मक रूप से विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि इस विषय को गंभीरता से देखा जाएगा।

पूर्व में जिलाधिकारी को भी लिखा पत्र

डॉ. संगीता बलवंत ने बताया कि इस समस्या को लेकर वह पहले भी गाजीपुर के जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत करा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से सुने जाने से उन्हें जनसमस्याओं के समाधान के लिए और अधिक आत्मबल मिला है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button