
गाजीपुर – मरदह थाना पुलिस ने बोर्ड परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के तहत शांति निकेतन इंटर कॉलेज, बरही, गाजीपुर में परीक्षा चल रही थी। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष संख्या 12 में अनुक्रमांक 1252098774 के परीक्षार्थी धीरज राज की जगह कृष्णा मौर्या परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।
परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक प्रकाश चंद्र दुबे, स्टेटिक मजिस्ट्रेट जनार्दन सिंह कुशवाहा, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक आलोक सिंह और सेक्टर मजिस्ट्रेट अंशल कुमार ने मामले की पुष्टि की। इसके बाद थाना मरदह में आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं. 52/2025 धारा 13(2) उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक, 2024 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।