
गाजीपुर। मरदह ब्लॉक के महेंगवा स्थित माँ सरस्वती पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में 24 मई 2025 को फैकल्टी एवं स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ह्यूमन राइट्स एवं सोशल जस्टिस संगठन के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन श्री विजय सिंह यादव, वाइस चेयरमैन श्री मनीष यादव, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, मुख्य सचिव डॉ. दिलशाद आलम, अंतरराष्ट्रीय कवि शाबित रोह्तास्वी, निदेशक एवं अध्यक्ष डॉ. कमाल अहमद, प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू ए. तथा उप प्रधानाचार्य श्री गोपाल कृष्णा जी रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को समाज में व्याप्त भेदभाव, अन्याय एवं दुर्व्यवहार के विरुद्ध जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करना था। छात्र-छात्राओं ने विषय पर गहन रुचि दिखाई और कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक बताया।