Saturday, July 5, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGअधिशासी अभियंता पर गिरी गाज, सहायक अभियंता का वेतन रोका

अधिशासी अभियंता पर गिरी गाज, सहायक अभियंता का वेतन रोका

गाजीपुर। जिला उद्योग बंधु/व्यापार बंधु की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में राइफल क्लब, कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में निर्माण कार्यों में लापरवाही पर अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रथम संतोष कुमार को स्पष्टीकरण देने और सहायक अभियंता रामवीर सिंह का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया गया।

निर्माण कार्यों में लापरवाही पर कार्रवाई

बैठक में सचिव/उपायुक्त उद्योग ने बताया कि सुखदेवपुर चौराहा से गाजीपुर घाट (सिटी लिंक रोड) पर इंटरलॉकिंग और पटरी निर्माण में सुधार की आवश्यकता है, जिसे एक माह में पूरा करने का आश्वासन दिया गया। लेकिन बैठक में अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और स्पष्टीकरण देने को कहा।

वीर अब्दुल शहीद सेतु की लाइटें जल्द होंगी दुरुस्त

बैठक में चर्चा हुई कि वीर अब्दुल शहीद सेतु की लाइटें खराब होने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डीएम ने एनएचएआई वाराणसी को निर्देश दिया कि अपने प्रतिनिधि को बैठक में भेजें और लाइटें शीघ्र दुरुस्त कराएं

ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर में जल्द हटेगा पोल

परिवहन मंत्रालय द्वारा मेदनीपुर में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है, लेकिन एक बिजली का पोल बाधा बन रहा है। विद्युत वितरण खंड चतुर्थ, जमानियां के अधिशासी अभियंता ने बताया कि पोल कार्यस्थल पर पहुंचा दिया गया है और दो दिन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा

अवैध शराब व ताड़ी बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई

बजरुर्गा में ईंट भट्ठा इकाई के पास अवैध शराब और ताड़ी की दुकान चल रही है, जबकि सरकारी शराब की दुकान निर्धारित स्थान से 2 किमी दूर संचालित हो रही है। जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध ताड़ी बिक्री पर तत्काल रोक लगाएं

औद्योगिक भूखंड में जलभराव की समस्या होगी दूर

लघु उद्योग भारती संरक्षक ए.के. दुबे ने बताया कि मुगलानीचक में उनके निजी औद्योगिक भूखंड में जलभराव की समस्या है, क्योंकि बगल से गुजरने वाला नाला अवरुद्ध है। इस पर नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि ने बताया कि ढक्कनयुक्त आरसीसी नाला निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा गया है

बीएसएनएल के निष्प्रयोज्य खंभे हटेंगे

नगर पालिका परिषद क्षेत्र में पुराने निष्प्रयोज्य टेलीफोन खंभों से परेशानी हो रही है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि बीएसएनएल को पत्र भेजकर इन्हें हटाने के निर्देश दिए गए हैं

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, क्षेत्राधिकारी सदर सुधाकर पांडेय समेत कई उद्यमी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।


- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button