Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshउद्यमियों के विश्वास की फिर जीत: विपिन मल्हन–वीके सेठ पैनल ने मजबूत...

उद्यमियों के विश्वास की फिर जीत: विपिन मल्हन–वीके सेठ पैनल ने मजबूत दावेदारी पेश की

नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (एनईए) के आगामी चुनावों को लेकर औद्योगिक क्षेत्र में हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में 07 जनवरी 2026 को एनईए की चुनाव प्रक्रिया के तहत विपिन कुमार मल्हन एवं वीके सेठ पैनल ने पूरे जोश, उत्साह और व्यापक समर्थन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान विपिन मल्हन–वीके सेठ पैनल के 18 पदाधिकारियों और 138 कार्यकारिणी समिति (ईसी) सदस्यों ने एनईए कार्यालय, सेक्टर-6, नोएडा में विधिवत अपने नामांकन पत्र जमा कराए।

नामांकन से पूर्व सभी उम्मीदवारों और समर्थक उद्यमियों ने सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-19 में पूजा-अर्चना कर चुनाव अभियान का शुभारंभ किया। इसके पश्चात ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच एक भव्य जुलूस के रूप में पूरा पैनल एवं बड़ी संख्या में उद्यमी सेक्टर-6 स्थित एनईए कार्यालय पहुंचे। जुलूस के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर उद्यमियों ने पुष्प वर्षा कर पैनल का जोरदार स्वागत किया और खुलकर समर्थन व्यक्त किया। पूरे मार्ग पर उत्साह, एकजुटता और विश्वास का वातावरण देखने को मिला।

उद्यमियों के विश्वास की फिर जीत: विपिन मल्हन–वीके सेठ पैनल ने मजबूत दावेदारी पेश की

इस अवसर पर उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए विपिन कुमार मल्हन ने कहा कि उन्हें यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि नोएडा के उद्यमी एकजुट होकर उनके पैनल के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा,

    “उद्यमी भाइयों का यह विश्वास और समर्थन हमारे लिए प्रेरणा है। हमें उम्मीद है कि यह सहयोग आगे भी इसी तरह बना रहेगा और हमें पुनः दो वर्षों तक उद्यमियों की सेवा करने का अवसर मिलेगा।”

मल्हन ने आगे कहा कि वे हमेशा उद्योगों और उद्यमियों के हित में कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनके नेतृत्व में एनईए औद्योगिक समस्याओं के समाधान, बुनियादी सुविधाओं के सुधार, प्रशासन के साथ प्रभावी संवाद और उद्यमियों के अधिकारों की मजबूती के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।

वहीं वीके सेठ ने कहा कि “यह चुनाव केवल पदों की प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि नोएडा के औद्योगिक भविष्य को और अधिक सशक्त बनाने का अवसर है। उन्होंने कहा कि उनका पैनल अनुभव, पारदर्शिता और सामूहिक नेतृत्व के आधार पर काम करते हुए एनईए को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।’

उद्यमियों के विश्वास की फिर जीत: विपिन मल्हन–वीके सेठ पैनल ने मजबूत दावेदारी पेश की

इस अवसर पर विपिन कुमार मल्हन, वीके सेठ, राकेश कोहली, हरीश जोनेजा, धर्मवीर शर्मा, मुकेश कक्कड़, मोहन सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, मो. इरशाद, मयंक गुप्ता, सुषमा विश्वास नागर, राहुल नैयर, राजन खुराना, एम.पी. सिंह, राजकुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार अग्रवाल, प्रभात मेहता सहित बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान जिस प्रकार का उत्साह और समर्थन देखने को मिला, उससे यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि आगामी एनईए चुनावों में विपिन मल्हन–वीके सेठ पैनल एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर कर सामने आया है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button