गाजीपुर। थाना नंदगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की खास सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 133/25 धारा 137(2), 64(1) बीएनएस व 5J(2)/6 पॉक्सो एक्ट में नामित अभियुक्त विरोध कुमार उर्फ चन्द्रेश कुमार को पुलिस ने धर दबोचा।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विरोध कुमार उर्फ चन्द्रेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश राम, निवासी ग्राम महमूदपुर पाली, थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुर, उम्र लगभग 21 वर्ष के रूप में हुई है।अभियुक्त को पहाड़पुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।