गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दिनांक 09 जुलाई 2025 को फुल्लनपुर क्रॉसिंग के पास से एक अभियुक्त कुणाल पाण्डेय को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान कुणाल पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय, निवासी नियाजी, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 29 वर्ष है।पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी सौरभ कश्यप निवासी मियापुरा, थाना कोतवाली गाजीपुर और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर ग्राइन्डर डेटिंग ऐप पर लोगों को दोस्ती के जाल में फंसाता है। ऐप पर आसपास के लोगों से संपर्क कर उनके साथ अश्लील वीडियो बनाता और बाद में उन्हें डराकर ब्लैकमेल कर अवैध रूप से पैसा वसूलता है।आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने रामप्रसाद गुप्ता निवासी रजदेपुर तेलपुरवा को इसी तरीके से फंसाकर उनसे 5000 रुपये अपने खाते में मंगवाए थे।पुलिस के अनुसार यह गिरोह इसी तरह कई लोगों को जाल में फंसाकर उनसे पैसे ऐंठने का काम कर रहा था।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराही, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर।पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।