गाजीपुर – कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक सीएम डैशबोर्ड “दर्पण” पर सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की राजस्व वसूली की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने परिवहन, वन, स्टांप, नगर पालिका, चकबंदी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, मोटर देय, आईजीआरएस आदि के प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसमें लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी।आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारी और तहसीलदारों को निर्देश दिया कि शिकायतों का समयबद्ध एवं वार्ता के माध्यम से निस्तारण करें। निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।बैठक के दूसरे चरण में राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने लंबित दाखिल-खारिज, विवादित वादों और अन्य प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि धारा 24, 34, 33, 67, 80, 116 के सभी मामलों का समयबद्ध निस्तारण हो और संबंधित अधिकारी इसमें गंभीरता से कार्य करें। धारा 34 के मामलों में तहसीलदार व नायब तहसीलदार को विशेष रूप से सक्रिय रहने को कहा गया।रियल टाइम खतौनी, वरासत, नक्शा सुधार, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना, भूमि बंधक, संग्रह शुल्क, ई-परवाना, अंश निर्धारण एवं संशोधन की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटल सहायक मौजूद रहे।