ग्रेटर नोएडा : भीषण शीतलहर के बीच ईएमसीटी (एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) द्वारा आयोजित कंबल वितरण अभियान मानवीय संवेदना और सेवा भाव का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया। यह अभियान देर रात तक निर्बाध रूप से चलता रहा, जिसके अंतर्गत 100 से अधिक कंबलों का वितरण किया गया।
ईएमसीटी की टीम ने स्वयं जरूरतमंदों की झुग्गियों तक पहुँचकर एक-एक परिवार को कंबल प्रदान किए, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड की मार से असहाय न रह जाए।
इस अभियान की सबसे भावुक और प्रेरणादायक झलक तब देखने को मिली, जब मात्र 4 वर्ष की एक नन्ही बच्ची सबसे छोटी स्वयंसेवक के रूप में सेवा कार्य में सहभागी बनी। उसकी उपस्थिति ने यह संदेश दिया कि सेवा और करुणा की भावना उम्र की मोहताज नहीं होती।
इस जनकल्याणकारी पहल में ईएमसीटी एवं गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—

बेबी संचित्ता चौधरी, गरिमा श्रीवास्तव, भारती भाटेजा, अनूप कुमार सोनी, सत्यम मनीष श्रीवास्तव, हर्षमणि राजपूत एवं हिमांशु राजपूत।
इसके अतिरिक्त, इस समाजसेवी अभियान को सफल बनाने में नोएडा पुलिस, निराला चौकी का भी सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।
ईएमसीटी का दृढ़ विश्वास है कि—
“ठंड चाहे कितनी भी बढ़ जाए, इंसानियत की गर्माहट कभी कम नहीं होनी चाहिए।”
संस्था भविष्य में भी इसी समर्पण और संवेदनशीलता के साथ समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए सेवा कार्य करती रहेगी।














