गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के बैरख गांव के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार में आ रही मुर्गा लदी अनियंत्रित पिकअप ने 79 वर्षीय वृद्धा गुलैची देवी को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने बहरियाबाद-शादियाबाद मार्ग को जाम कर दिया।गुलैची देवी, सेवानिवृत्त फौजी स्व. देवनाथ यादव की पत्नी थीं। वह दूध लेकर घर लौट रही थीं, तभी शादियाबाद की दिशा से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई। अंत में वाहन सड़क किनारे लकड़ी के टाल से टकराकर रुक गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में लदे कई मुर्गे भी मर गए।हादसे की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर सड़क जाम कर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की।सूचना पर पहुंची सादात पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और पिकअप चालक व खलासी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मृतका के पुत्र वीरेन्द्र यादव की तहरीर पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है और पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।