Saturday, September 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeदो सप्ताह से लापता वृद्ध का शव कुएं में मिला, बेटी और...

दो सप्ताह से लापता वृद्ध का शव कुएं में मिला, बेटी और दामाद के साथ रहता था मृतक

गाजीपुर: दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के धर्मागतपुर (छतरमा) गांव में लगभग दो सप्ताह से लापता एक वृद्ध का शव गुरुवार शाम गांव के दक्षिण दिशा में स्थित पुराने कुएं से बरामद हुआ। मृतक की पहचान 80 वर्षीय कल्पनाथ विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो अपनी बेटी और दामाद के साथ रहते थे। वे 14 अगस्त को घर से निकले थे, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दुल्लहपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। आज गुरुवार को कुछ महिलाएं घास काटने के लिए झाड़ियों की ओर गई थीं, तभी वहां से बदबू आने पर उन्होंने स्थानीय लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे समाजसेवी धर्मेंद्र यादव ने शव की पहचान की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस संबंध में दुल्लहपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। शव की स्थिति को देखते हुए अंदेशा है कि मृत्यु कई दिन पूर्व हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button