Thursday, January 15, 2026
Your Dream Technologies
HomeCrimeतेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

गाजीपुर – कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरानीगंज पुल पर बुधवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में एक 65 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब नगर क्षेत्र के पुरानीगंज वार्ड नंबर 2 निवासी अभय लाल राजभर पुत्र शिवप्रसाद साइकिल से बाजार जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रेलर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि अभय लाल राजभर सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए और तड़पते रहे। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की।

बताया जा रहा है कि मृतक के कोई पुत्र नहीं थे और वह अपनी पत्नी के साथ रहते थे। वह दूसरों के खेतों में जुताई-बुवाई कर मजदूरी के माध्यम से परिवार का भरण-पोषण करते थे। मोहल्ले के लोगों और परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और आपसी सहमति से अंतिम संस्कार करने की बात कही।

इस संबंध में बहादुरगंज चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र चंद्र दुबे ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button