संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कुछ सांसद लगातार विवादों में रहे हैं। इन्हीं घटनाओं के मद्देनज़र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा में टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को संसद परिसर स्थित टीएमसी संसदीय कार्यालय में पार्टी सांसदों के साथ अहम बैठक की।
बैठक के दौरान अभिषेक बनर्जी ने सांसदों को सख्त फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में पार्टी की छवि को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सांसदों के व्यक्तिगत आचरण और लाइफस्टाइल से पार्टी की साख प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
बिना अनुमति केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात पर नाराज़गी
अभिषेक बनर्जी ने पार्टी नेतृत्व की अनुमति के बिना किसी भी केंद्रीय मंत्री से मुलाकात न करने का निर्देश दिया। हाल ही में पार्टी सांसद रचना बनर्जी द्वारा लोकसभा नेतृत्व को सूचित किए बिना रेल मंत्री से मिलने का समय लेने पर उन्होंने नाराज़गी जताई।
दूसरे दलों के कार्यक्रमों में शामिल होने पर भी चेतावनी
इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी की अनुमति के बिना अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के निजी या सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होना अनुचित है। हाल में वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय के शरद पवार के जन्मदिन समारोह में शामिल होने और सांसद महुआ मोइत्रा के उद्योगपति जिंदल की बेटी की शादी में जाने को लेकर पार्टी नेतृत्व असहज रहा। इस समारोह में भाजपा सांसद कंगना रनौत और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले की मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठे। महुआ मोइत्रा के व्यवहार को लेकर अभिषेक बनर्जी ने असंतोष व्यक्त किया।
सांसदों से गरिमा बनाए रखने की अपील
अभिषेक बनर्जी ने सांसदों से कहा कि वे संसद में न केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र बल्कि तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद हैं और उन्हें पार्टी की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। जादवपुर की सांसद शाइनी घोष पर नियमित रूप से पार्टी में जाने के आरोप और सांसद कीर्ति आज़ाद पर लोकसभा परिसर में ई-सिगरेट पीने के आरोपों का भी अप्रत्यक्ष रूप से उल्लेख हुआ, जिन पर भाजपा ने संसद में सवाल उठाए थे।
सेंट्रल एलोकेशन पर आक्रामक रुख अपनाने का निर्देश
बैठक में अभिषेक बनर्जी ने सांसदों को केंद्र से मिलने वाले आवंटन (सेंट्रल एलोकेशन) का मुद्दा लगातार संसद में उठाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने संसद में सवाल पूछने और मुद्दों को मजबूती से रखने को लेकर पार्टी सांसदों की भूमिका की सराहना भी की।














