Saturday, August 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshदुल्लहपुर रेलवे स्टेशन रोड एवं पूर्वी संपर्क मार्ग की मरम्मत कार्य शुरू,...

दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन रोड एवं पूर्वी संपर्क मार्ग की मरम्मत कार्य शुरू, क्षेत्रवासियों में हर्ष

गाजीपुर: दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन रोड और पूर्व दिशा की रेलवे संपर्क रोड की मरम्मत का कार्य शुरू होने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है। पिछले एक साल से इन सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे और जलभराव की स्थिति बनी हुई थी, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही थी। पूर्वी रोड पर गंदगी और कचरे के ढेर की वजह से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था।भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडेय ने मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी से मिलकर मरम्मत कार्य की मांग की थी। ज्ञात हो कि अनिल पांडेय ने पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मिलकर इस सड़क का निर्माण करवाया था, लेकिन अब इसकी हालत काफी खराब हो गई थी।कार्य प्रारंभ होने पर क्षेत्रवासियों ने रेल प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया और अनिल पांडेय ने मोहल्लेवासियों से अपील की कि वे सड़क पर पानी बहाने से बचें।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button